रेलमंत्री पीयूष गोयल ने एक जून से देश भर के अलग अलग रुटो पर ट्रेन चलाने की बात कही थी। रेलमंत्रालय द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। रेलवे ने 100 ट्रेनों का ऐलान किया जिसमें पूरे कोशी क्षेत्र से एक ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई। 100 ट्रेनों की सूची में सहरसा से केवल वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 1 जून से प्रतिदिन सुबह 6:15 में सहरसा से नईदिल्ली के लिए खुलेगी और अगले दिन दिल्ली सुबह 6:40 में पहुंचेगी वहीं दिल्ली से प्रतिदिन वैशाली एक्सप्रेस शाम 7:50 में खुलेगी और सहरसा अगले दिन रात 8:30 में पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन 1 जून से 30 जून तक किया जाएगा। टिकट की बिक्री ऑनलाइन के माध्यम से आईआरसीटीसी के वेबसाइट से की जा सकेगी। टिकट काउंटर बंद रहेंगे। ट्रेन में कंबल की सुविधा नहीं होगी।
Nice