ठाकुरगंज बागडोगरा होकर 9 वर्ष बाद लंबी दूरी की ट्रेनो की चलने की उम्मीद जगी है। कटिहार से सिलीगुड़ी रेल लाइन 2011 में शुरू हुई थी। सिलीगुड़ी-कटिहार रेल खंड भाया ठाकुरगंज, बोगडोगरा, गलगलिया, किशनगंज, रेलखंड पर लंबे समय से लंबी दूरी के ट्रेनो के परिचालन के लिए संघर्ष किया गया। लेकिन 9 वर्ष बाद उम्मीद जगी है इस रूट होकर दो लंबी दूरी की ट्रेनो का परिचालन किया जाएगा। पिछले 9 वर्षो में मात्र 2 इंटरसिटी, 3 पैसेंजर और 1 कोलकाता के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो सका। भूगोलिक दृष्टि के हिसाब से बॉर्डर होने के हिसाब से और बागडोगरा एयरपोर्ट जाने के लिए महत्वपूर्ण रेलमार्ग होते हुए भी कई सालों तक उपेक्षित रहा।
1 जुलाई से हो सकता है लंबी दूरी की ट्रेनों का विस्तार
IRTTC की मीटिंग में इस रूट होकर पहली बार लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद है। रेलवे की मीटिंग में लंबे अरसे बाद रेलवे का इस रेलखंड पर ध्यान गया है। 1 जुलाई से लागू होने वाली नई समय सारिणी में 15483/84 महानंदा एक्स तथा 13149/50 कंचनकन्या एक्स को सिलीगुड़ी जंक्शन- बागडोगरा- माटिगाड़ा-नक्सलबाड़ी-ठाकुरगंज होकर चलाया जा सकता है।