पटना में कई दिनों से कोरोना वायरस की जांच के डर से करीब एक दर्जन विदेशी नागरिक छुपे थे जिन्हें आज पुलिस पकड़ कर ले गयी। इन सभी को कुर्जी इलाके में एक मस्जिद के पास से पकड़ा गया जहां इन्हें छुपा कर रखा गया था। ये सभी 12 लोग तुर्किस्तान से आये थे। जब अस पास के लोगों को विदेशी नागरिकों के छुपे होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इन सभी 12 विदेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूरे इलाके में तलाशी ले रही है कि ऐसे लोग कहीं छुपे तो नही जो विदेशों से आये है। ये सभी लोग जनवरी में ही आये है और पिछले 2 महीनों से अवैध तरीके से यहां रुके हुए थे। पुलिस ने इनका वीजा और पासपोर्ट की जांच की जो सही पाया गया। जानकारी के मुताबिक ये सभी विदेशी लोग घूम घूम कर घर्म विशेष का प्रचार करते थे।