रेलवे ने जयनगर से समस्तीपुर तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनो का परिचालन शुरू कर दिया है। समस्तीपुर रेल मंडल ने लॉक डाउन के बीच यात्री सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इलेक्ट्रिक इंजन से जयनगर से दरभंगा होते हुए समस्तीपुर तक ट्रेनो का परिचालन शुरू किया है। एक जून से दरभंगा से बिहार संपर्कक्रांति, साबरमती एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन इलेक्ट्रिक रेल इंजन के साथ शुरू हो सकता है। इन ट्रेनो का परिचालन अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ किया जा सकेगा। समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद्र ने कहा कि मंडल के कई रूटों पर विधुतीकरण का कार्य चल रहा है ऐसे में जयनगर से दरभंगा होते हुए समस्तीपुर तक विधुतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। रेलवे जयनगर से समस्तीपुर के बीच इलेक्ट्रिक रेल इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है। इलेक्ट्रिक रेल इंजन के चलने से इस रेलखंड में ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ेगी और डीजल की भी बचत होगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया है की विधुतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है तो ओवर हेड विधुत प्रवाहित वायर का ध्यान रखते हुए ट्रेनो, गाड़ियों या बसों की छत पर यात्रा न करें।