भारी बारिश और बागमती नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर दरभंगा समस्तीपुर के बीच रेल सेवा बंद कर दिया गया था। हायाघाट और थलवारा के बीच बागमती नदी का जलस्तर पुल संख्या 16 पर खतरे निशान से उपर उठकर ब्रिज के गार्डर तक पंहुच गया जिसके बाद हायाघाट और थलवारा के बीच रेल परिचालन 24 जुलाई से बंद था। 21 अगस्त शुक्रवार से शाम 6 बजे से समस्तीपुर दरभंगा के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। बाढ़ का पानी कम होने के बाद रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया जिसके बाद ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी गयी। ट्रेन परिचालन के पहले लाइट इंजन और मालगाड़ी का परिचालन कराया गया। पहले की तरह सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दरभंगा समस्तीपुर होकर ही चलेंगीं। पुल पर ट्रेनों की अधिकतम गति 20 किमी प्रति घंटे की होगी।