दरभंगा से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस के इलेक्ट्रिक रेल इंजन के परिचालन के बाद बुधवार को जयनगर से भी पहली बार शहीद एक्सप्रेस का इलेक्ट्रिक रेल इंजन के साथ परिचालन किया गया। भारत नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर रेलवे स्टेशन दोनों देशों की सामरिक और आर्थिक गतिविधियों के लिहाज से अति महत्वपूर्ण स्टेशन है। जयनगर से जनकपुर नेपाल तक रेल सेवा शुरू होने के बाद से देश भर से कई लंबी दूरी की ट्रेनें चल सकेंगी।

जयनगर से चली इलेक्ट्रिक रेल
इलेक्ट्रिक इंजन के चलने से ट्रेनो की गति बढ़ेगी। जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस पहली ट्रेन बनी जिसे इलेक्ट्रिक रेल इंजन से विदा किया गया। इस मौके पर मौजूद ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को माला पहनाकर विदा किया गया।