कोरोना वायरस को हल्के में लेना इतना भारी पर सकता है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि एक युवक द्वारा टिकटॉक पर मास्क का मजाक उड़ाते हुए वीडियो बनाया गया। वह युवक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। मध्यप्रदेश के सागर जिले के युवक का टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उस युवक ने मास्क पहनने वाले लोगों का मजाक उड़ाया था। उस वीडियो में टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कहता है कि मास्क पर भरोसा करने से अच्छा ऊपर वाले पर भरोसा करो लेकिन वही व्यक्ति आज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मास्क पहनने पर मजबूर है। सरकार द्वारा लोगों से बार बार अपील की जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहे। ऐस में यह कितना खतरनाक हो सकता है लोगों का बाहर निकलना अगर आप सोचते है कि आप तक कोरोना वायरस नही पंहुच सकता। इसलिए घर से निकलने से पहले मास्क पहनना न भूलें और हाथों को सेनेटाइज करे।