सहरसा से खुलने वाली कई ट्रेनो का विस्तार 31 दिसंबर तक किया गया। त्योहारों को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई जिसमें कई ट्रेनो का विस्तार 31 दिसंबर तक कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 05531/32 सहरसा अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 05529/30 सहरसा आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 03228/27 राजेन्द्र नगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस
1 दिसंबर से सहरसा सियालदह के बीच हाटे बाजारे एक्सप्रेस का परिचालन शरू किया जा रहा है। यह ट्रेन अगले आदेश तक चलेगी।
