पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल में कई ट्रेनो को एलएचबी रैक में बदला गया और अब इसी कड़ी में दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रैस भी शामिल हो गयी है। रेलवे 1 जून से 100 जोड़ी ट्रेनो का परिचालन शुरू करने जा रही है। इसी में दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस भी शामिल है। अब यह ट्रेन एलएचबी रैक के साथ चलेंगीं। ट्रेन संख्या 19165/66 साबरमती एक्सप्रेस जो कि सप्ताह में तीन दिन चलती है। इसके सभी पांच रैक को एलएचबी में बदला जाएगा। आप को बता दे कि अहमदाबाद से 3 जून को एलएचबी रैक के साथ खुलेगीं वही दरभंगा से 6 जून को एलएचबी रैक के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में 21 एलएचबी कोच होंगे जिसमें स्लीपर के 12, थर्ड एसी के 2 सेकंड एसी के एक कोच और दो ब्रेक भान के एलएचबी कोच होंगे।
Home India BREAKING NEWS दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस चलेंगीं एलएचबी रैक के साथ,...