सहरसा पटना के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार नही होगा। रेलवे के बड़े अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया है। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ सरस्वती चंद्र ने कहा कि राज्यरानी एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक नही किया जायेगा। यह सहरसा पटना के बीच पहले की तरह चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि सहरसा पटना राज्यरानी एक्सप्रेस के विस्तार की कोई योजना नही थी न ही इसके विस्तार को लेकर कोई प्रस्ताव तैयार किया गया था। उन्होंने कहा कि जानकी एक्सप्रेस का ठहराव जानकी नगर में करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है जो विचाराधीन है। बता दे कि अभी कोरोना संक्रमण को लेकर किये गए लॉक डाउन को लेकर देश भर की सभी ट्रेनो का परिचालन 14 अप्रैल तक बंद है।

पूर्णिया के सांसद ने राज्यरानी के विस्तार के खबर अपने फसबूक वाल से हटाया
बुधवार की सुबह कोशी और सीमांचल में हलचल मच गई थी। जब पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने सहरसा पटना राज्यरानी के पूर्णिया कोर्ट के विस्तार की खबर चलाई। उन्होंने कहा कि मेरी वर्षो की मांग को रेलवे बोर्ड ने पूरा कर दिया है। अब राज्यरानी एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से चलेगी। इस खबर के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया था। लेकिन दोपहर बाद अचानक सांसद ने अपने फसबूक वाल से उंस पोस्ट को हटा दिया। सूत्रों की माने तो सांसद को रेलवे से पता चल गया था की इस ट्रेन के विस्तार की कोई योजना नही थी।