रेलवे अपने ढांचों में बदलाव कर यात्रियों को बेहतर और तेज गति से अपने गंतव्य स्टेशन तक पंहुचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कर ट्रैकों को हाई स्पीड ट्रेनो के लिए तैयार किया गया। धनबाद से दीन दयाल उपाध्याय के बीच ट्रेनो की रफ्तार बढ़ाकर 130 कर दी गयी है। जल्द ही पटना से दीन दयाल उपाध्याय के बीच भी ट्रेनो की रफ्तार बढ़ाकर 130 कर दी जाएगी। पटना रूट में ट्रेनो की गति बढ़ाने के उद्देश्य से दो बार 130 की स्पीड से ट्रेनों का ट्रॉयल किउल से डीडीयू के बीच किया जा चुका है। जीरो बेस्ड टाइम टेबल में 26 धनबाद से दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच रफ्तार बढ़ाकर 130 की गई है।
ट्रैन संख्या 02802 नयी दिल्ली-पुरी स्पेशल ट्रेन डीडीयू जं. से गया जं. तक 130 किमी/घंटा की गति से ट्रैक पर दौड़ी डीडीयू मंडल के अंतर्गत ग्रैंड कॉर्ड पर 130 किमी/घंटा की गति से परिचालित होने वाली यह पहली गैर राजधानी/दुरंतो/गरीब रथ ट्रेन है। मंडल सहित पूर्व मध्य रेल के लिए बड़ी उपलब्धि है।