बिहार में कोरोना से हो रही मौतों की आवाज चुनावी शोर में कही घूम हो जा रही है। बीते एक हफ़्तों में बिहार सरकार के दो मंत्री सहित टाइम्स ऑफ इंडिया के फोटोग्राफर की जान भी कोरोना से चली गयी। पुर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार का निधन कोरोना से हो गया। 16 अक्टूबर को ही आईजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी जिसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। ठीक एक दिन बाद ही 17 अक्टूबर शनिवार की रात को इलाज के दौरान आईजी का निधन हो गया। 20 अगस्त 2019 को वो पुर्णिया के आईजी नियुक्त किये गए थे। कोरोना से बिहार में पहली किसी अधिकारी की मृत्यु कोरोना से हुई। बिहार में चुनाव के बीच जिस तरह से रैलियों में भीड़, सड़को पर सोशल डिस्टनसिंग का पालन नही, स्थिति यह है कि शहरों में कम ही लोग मास्क पहने नजर आते है और गांवों में तो कोई मास्क पहनता भी नही। पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर लापरवाही देखी जा रही है और प्रशासन भी सब जानते हुए आंख बंद कर ली है। लोगों में जागरूकता के बाबजूद भी हर तरफ लापरवाही देखी जा सकती है।
