जगन्नाथ पुरी से पहली बार सहरसा के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के चलने से ओड़ीसा, झारखंड और बंगाल से बिहार आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। 8 नवंबर को पूरी से सहरसा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेंगीं। ट्रेन संख्या 08457 पूरी से रविवार को रात 10:15 में खुलेगीं, भुवनेश्वर रात 11:40, कटक रात 12:25, बालासोर रात 3:45, हिजली सुबह 5:47 आद्रा सुबह 9:25, आसनसोल दिन के 11 बजे , मधुपुर दोपहर 12:30, जसीडीह दोपहर 1:12, किउल शाम 4 बजे, बरौनी शाम 5:30, बेगुसराय शाम 5:55, खगड़िया शाम 6:30 के रास्ते सोमवार 9 अगस्त को रात 8 बजे सहरसा पंहुचेगी। इस ट्रेन में, थ्री टियर के 2 कोच, स्लीपर के 8 कोच, जनरल के 10 कोच एवं एक पार्सल कोच होगा।
