भारतीय रेलवे अब देश में प्राइवेट ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी कर रही हैं। प्राइवेट प्लेयर्स द्वारा बोली लगाकर देश के 109 अलग अलग रूटों में 151 प्राइवेट ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने सभी ट्रेनों की सूची जारी कर दी है जिनमें बिहार के बरौनी, पटना, दरभंगा समेत अन्य स्टेशनों से प्राइवेट ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे ने बताया कि इन सभी प्राइवेट ट्रेनों का परिचालन अप्रैल 2023 से किया जाएगा। यह सभी ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होकर चलेंगी। सभी ट्रेनों में 16 डिब्बे होंगे और 160 की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेगी।
इन ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन
पाटलिपुत्र बेंगलुरु
पटना नईदिल्ली
पटना सूरत
दानापुर इंदौर
गया आनंद विहार
पटना पुणे
पटना मुंबई
गोरखपुर बेंगलुरु वाया पटना
आसनसोल सूरत वाया पटना
गया आनंद विहार
दरभंगा गुवाहाटी
दरभंगा मुंबई
दरभंगा आंनद विहार
भागलपुर हावड़ा
बरौनी आंनद विहार
अगरतल्ला भोपाल ट्रेन कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।
गुवाहाटी बेंगलुरु ट्रेन बरौनी, कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।
गुवाहाटी दिल्ली ट्रेन बरौनी कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।
पुणे डिब्रूगढ़ ट्रेन बरौनी, कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।
गुवाहाटी कोचुवली ट्रेन बरौनी, कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।
गुवाहाटी सियादह ट्रेन कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।
हावड़ा न्यू बोंगाई गांव ट्रेन कटिहार, किशनगंज के रास्ते चलेगी।
Nawada washi ko dilhi ke liye deli train dena chahihe
Chattisgarhr k ley Lucknow s koi train chlwa dijiye
Darbhanga jn se Hyderabad ke liye kab chalu hoga trian sir Ji