कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला। प्लेटफार्म पर ज्यादा लोग एक जगह जमा न हो इसके लिए रेलवे ने प्लेटफार्म टिकटों के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर कर 50 रुपये कर दिए है। बिहार के दानापुर मंडल ने ज्यादा भीड़ वाले स्टेशनों पर भीड़भाड़ को कम करने एवं यात्रियों को जागरूक करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के दाम 50 रुपये कर दिए है। 19 मार्च से दानापुर मंडल के इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों के दाम बढ़ गए है। जिनमे पटना, राजेन्द्र नगर, पटना साहिब, बाढ़, आरा, मोकामा, दानापुर, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, बिहारशरीफ एवं राजगीर। यह फैसला तत्काल प्रभाव से कोरोनावायरस के बढ़ते असर के कारण एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है।i