जीरो बेस्ड टाइम टेबल में देश भर की 600 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को मेल/एक्सप्रेस में बदला जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार से होकर चलने वाली कई पैसेंजर/मेमू/डेमू ट्रेनो को मेल एक्सप्रेस में बदला गया है। कोविड के कारण फिलहाल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद है। लेकिन नई समय सारिणी आने के बाद कई ट्रेनों में बदलाव नजर आएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि जीरो बेस्ड टाइम टेबल 1 दिसंबर को लागू किया जाएगा।
इन पैसेंजर/मेमू/डेमू ट्रेनों को बदला जाएगा एक्सप्रेस में।
- ट्रेन संख्या 55527/28 जयनगर- पटना -जयनगर पैसेंजर को एक्सप्रेस में परिवर्तित किया गया।
- ट्रेन संख्या 63208/11 पटना -जसीडीह -पटना मेमू को एक्सप्रेस में परिवर्तित किया गया।
3. ट्रेन संख्या 63227/28 पटना- दीन दयाल उपाध्याय -पटना मेमू को एक्सप्रेस में परिवर्तित किया गया।
4. ट्रेन संख्या 75215/16 रक्सौल-पाटलिपुत्र-रक्सौल डेमू को एक्सप्रेस में परिवर्तित किया गया।
5. ट्रेन संख्या 53041/42 जयनगर-हावड़ा-जयनगर पैसेंजर को एक्सप्रेस में परिवर्तित किया गया।
6. ट्रेन संख्या 53049/50 मोकामा-हावड़ा-मोकामा पैसेंजर को एक्सप्रेस में परिवर्तित किया गया।
7.ट्रेन संख्या 63545/46 गया-आसनसोल-गया मेमू को एक्सप्रेस में परिवर्तित किया गया।
8.ट्रेन संख्या 55007/08 पाटलिपुत्र गोरखपुर पाटलिपुत्र पैसेंजर को एक्सप्रेस में परिवर्तित किया गया।
