सहरसा में कोरोना संक्रमण का खतरा लगतार बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। सहरसा में मंगलवार को 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि जिलाधिकारी ने की है। सहरसा में कोरोना का आंकड़ा 102 पहुंच गया है। जिले में मिले 9 संक्रमितों का इलाज कर्पूरी छात्रावास में चल रहा है। सहरसा में अब कुल कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 102 हो गयी है। सहरसा में कुल 2023 सैंपल लिए गए है,जिसमें 1887 सैंपल की रिपोर्ट आ गयी है। जिसमें 136 का रिज़ल्ट पेंडिंग है और 1743 नेगेटिव आये है और 84 पॉजिटिव आया है। सहरसा में अब तक 57 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जिले में एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या 45 है। सहरसा में अब कोरोना की जांच होगी। सहरसा में मशीन लगाई गई है।जिससे प्रतिदिन 25 से 30 सैंपल की जांच हो पाएगी। उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा।
डीएम ने पुनः अपील किया कि धार्मिक स्थल खुल गए है। भीड़ वाले इलाके में जाये तो मास्क लागये। जिले में कोरोना संकरण का खतरा टला नही है। घर पर लोगो से रहने की अपील की, जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। खुद भी सुरक्षित रहे, अपने घर, परिवार और समाज को भी सुरक्षित रखे।