खगड़िया सांसद महबूब अली कैशर ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर कई ट्रेनें चलाने की मांग की। महबूब अली कैंसर ने पत्र के माध्यम से सहरसा से खगड़िया होते हुए हावड़ा एवं सियालदह के लिए ट्रेन चलाने की मांग की। इसके अलावे पटना से यशवंतपुर ट्रेन का विस्तार कर सहरसा या कटिहार करने की मांग की उन्होंने कहा कि पटना यशवंतपुर एक्सप्रेस पटना जंक्शन पर 24 घंटे से ज्यादा खड़ी रहती है। इन ट्रेनों का विस्तार होता है तो खगड़िया के लोगो को सहूलियत होगी। इसके अलावे कटिहार जोगबनी से खगड़िया होते हुए जमालपुर के बीच फ़ास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की।