मुंबई से प्रवासियों को लेकर चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर पहुंचने के बदले उड़ीसा पहुंच गई। यात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा कि दो दिन ट्रेन से चलने के बाद आखिर ट्रेन गोरखपुर न पहुंचकर उड़ीसा में खड़ी है। यात्रियों को अब घर जाने की चिंता सताने लगी है। वसई से गोरखपुर के लिए निकली ट्रेन राउरकेला स्टेशन पर खड़ी है।ट्रेन में सवार यात्री ने कहा कि ड्राइवर ट्रेन का रास्ता भूल गए और हम उड़ीसा में फंस गए। यात्रियों ने कहा कि वह बहुत ही परेशान है और उन्हें चिंता हो रही है। हालाकि रेलवे सूत्रों के अनुसार पश्चिमी रेलवे ने कहा कि वसई से खुली ट्रेन जो कि 21 मई को खुली थी। इस ट्रेन को कल्याण, भुसावल, मानिकपुर के रास्ते गोरखपुर जाना था लेकिन इस रूट पर ट्रेनों के ज्यादा दबाव होने के कारण इसे बिलासपुर से परिवर्तित कर झारसुगुड़ा, राउरकेला, आद्रा, आसनसोल के रास्ते गोरखपुर के लिए चलाया गया। रेलवे ने कहा कि जबलपुर और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच ट्रेनों का दबाव अधिक होने के कारण इसे डायवर्ट कर दिया गया था।