पूर्व मध्य रेल ने दो डेमू ट्रेन चलाने का फैसला किया है।दानापुर से मोकामा जाने वाली मेमू पैसेंजर का विस्तार बरौनी तक कर दिया गया है। यह ट्रेन बरौनी से सुबह 5 बजे खुलेगीं और राजेन्द्र पुल, मोकामा के रास्ते दानापुर सुबह 9:45 बजे पहुंचेगी। वही वापसी में यह ट्रेन दानापुर से शाम 5:55 बजे खुलेगीं और बरौनी रात 10:40 बजे पहुंचेगी। इसके अलावे समस्तीपुर से सोनपुर के बीच स्पेशल मेमू ट्रेन चलेंगी। समस्तीपुर से सुबह 6 बजे मेमू ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए मुजफ्फरपुर के रास्ते सोनपुर 9 बजे पंहुचेगी । वही सोनपुर से मेमू पैसेंजर शाम 6 बजे खुलेगीं और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए रात 9:15 में समस्तीपुर पंहुचेगी।
