कोशी इलाके में दूसरा कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मधेपुरा में आज दूसरा कोराना पॉजिटिव पाया गया। मधेपुरा स्थित बरदहा इलाके में 25 वर्षीय महिला कोराना पॉजिटिव पाई गईं। इससे पहले मधेपुरा में 35 वर्षीय महिला कोराना पॉजिटिव पाई गई थी। मधेपुरा से सटे पूर्णिया, सहरसा, सुपौल के सीमावर्ती क्षेत्रों को पहले ही पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बिहार में कोराना बढ़कर 403 हो गई है। इससे पहले कल पूर्णिया में एक कोराना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। दरभंगा में आज 4 कोराना मरीज मिले जिससे आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया है। बिहार में रोहतास और बक्सर जिला नया हॉट स्पॉट बन कर उभरा है।