बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए बिहार के भागलपुर, पटना,बक्सर और नवादा में लॉकडाउन लगाया गया। पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉक डाउन लगाया गया है। इस दौरन जरूरी सेवाओं को छोड़कर बस और ऑटो सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी। इस बंद को देखते हुए रेलवे ने भी बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी पटना के निर्देश पर ट्रेन से यात्रा कर आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। रेल यात्रियों से अपील की गई है कि दिल्ली, हावड़ा समेत अन्य जगहों से पटना आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गयी है ताकि वायरस के फैलाव और संक्रमण को रोका जा सके। बुधवार को बड़ी संख्या में पटना में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए। एक ही दिन में 253 केस सामने आए है।