बिहार में बढ़ते मामलों को देखते हुए, पटना, भागलपुर, मोतिहारी, बक्सर, नवादा समेत कई जिलों में लॉक डाउन लगाया गया है। बिहार में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है जिसे देखते हुए अब बिहार के मधेपुरा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हए 10 जुलाई से 16 जुलाई तक मधेपुरा जिले में सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है। इस दौरान मालवाहक, बस, एम्बुलेंस आवश्यक आपातकालीन एवं सरकारी सुविधाएं जारी रहेंगी। बाहर से आने वाले यात्री वाहन, ई रिक्शा एवं अन्य वाहनों का ठहराव निश्चित स्थल पर होगा। लॉक डाउन के दौरान निजी वाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे। जरूरी सेवाओ की दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। फल/सब्जी की दुकान सुबह 6 बजे से 10 बजे दिन तक ही खुलेंगी। किराना/दूध/ की दुकान सुबह 6 से 10 एवं शाम 4 बजे से 7 बजे तक खुलेंगी। सभी दुकानदारों एवं लोगों को इस दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा एवं सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना होगा। कॉमर्स सेवा, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।