पुर्णिया कोर्ट से हटिया जाने वाले कोशी सुपर एक्सप्रेस अब 30 दिसंबर तक चलेगी। कोशी सुपर एक्सप्रेस के विस्तार से पुर्णिया, मधेपुरा, सहरसा के रेल यात्रियों को पटना एवं रांची के लिए सीधी दैनिक ट्रेन मिलती है। घमारा घाट में अब कोशी सुपर एक्सप्रेस के स्टॉपेज को खत्म कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 08625 कोशी सुपर एक्सप्रेस अब पुर्णिया कोर्ट से 2 बजे के बदले 5 मिनट की देरी से रात 2:05 में खुलेगीं तो वही ट्रेन संख्या 08626 हटिया से सुबह 5:55 में खुलेगीं। यह ट्रेन सप्ताह के सात दिन चलेगी।