मधुबनी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। चाची की मौत की सूचना देने एवं अपनी बहन को लेने गए भाई का अपहरण कर उसकी शादी कराने का मामला सामने आया है। बिहार में पकड़वा विवाह का चलन कई बार देखने को मिला है। मधुबनी स्थित साहरघाट निवासी मनीष कुमार भैरवस्थान थाना क्षेत्र में अपनी बहन के ससुराल में उसे लाने गए थे। तभी खैरा गांव के गंगा प्रसाद महतो एवं राजो देवी द्वारा किडनैप कर नाबालिक बेटी से शादी कर दी। शादी की सूचना किसी तरफ उसके बेटे ने फोन कर अपने घर वालो को इसकी जानकारी दी।
खैरा गांव के गंगा प्रसाद महतो ने जबरन अपनी बेटी से मनीष की शादी करा दी और उसे घर में किडनैप कर रखा है। शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मनीष के पिता ने कहा कि मेरा बेटा इंटर पास है और नाबालिक है जबरन उसकी शादी करा दी गयी। एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी एवं दोषियों पर कारवाई की जायेगी।