8 महीने बाद जानकी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने जा रहा है। मनिहारी से जयनगर जाने वाली जानकी एक्सप्रेस के परिचालन की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। कटिहार से पुर्णिया मधेपरा सहरसा आने वाले यात्रियों को सीधी ट्रेन नही होने से काफी परेशानी हो रही थी। अब यात्रियों को कटिहार से पुर्णिया, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए जयनगर तक ट्रेन मिल गयी है जिससे लोकल यात्रियों को त्योहारों के सीजन में राहत मिलेगी। ट्रेन संख्या 05283/84 जयनगर मनिहारी के बीच 10 नवंबर से 30 नवंबर तक ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। तो वही मनिहारी से जयनगर के बीच ट्रेन का परिचालन 11 नवंबर से 1 दिसंबर तक परिचालन किया जाएगा।
