देश भर में तब्लीगी जमात के लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, दिल्ली में हुए जमात में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है। मरकज को खाली कराने के बाद उत्तर रेलवे ने 167 लोगों को आइसोलेशन में रखा है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा की रेलवे ने 167 लोगों को आइसोलेशन में रखा है। तबलीगी जमात के लोग इलाज में सहयोग नही कर रहे है। डॉक्टरों को इलाज में सहयोग नही दे रहे। मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी कर कर रहे है। आइसोलेशन वार्ड में जगह जगह थूक रहे है। तबलीगी जमात के लोगों ने मेडिकल स्टाफ पर भी थूका और गैर जरूरती चीजों की मांग कर रहे है। डॉक्टर ने कहा कि इधर उधर थूकने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।