रेलवे ने रिजर्वेशन के नियमों में कई बदलाब किये है। रेलवे एक जून से 200 ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है। रेलवे ने स्टेशनों पर टिकट बुकिंग की मंजूरी दे दी है। ऐसे में कई लोग स्टेशनों पर पंहुचकर टिकट बुक कर रहे है। रेलवे ने यात्रियों के साथ साथ स्टेशनों पर टिकट बुक कराने आ रहे लोगों के कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है। स्टेशनों पर टिकट बुक कराने आने वाले लोगों को सोशल डिस्टनसिंग का खास ख्याल रखना होगा। इसके अलावा लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क के आने वाले लोगों को टिकट नही दी जाएगी। इसके अलावे रेलवे ने 1 जून से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की आखिरी रिजर्वेशन चार्ट 30 मिनट के बदले 2 घंटे पहले तैयार होगा। 1 जून से चलने वाली ट्रेनो के यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना पड़ेगा और ट्रेन का आखिरी रिजर्वेशन चार्ट 2 घंटे पहले बनेगा ताकि अगर कोई सीट खाली भी रह जाएगी तो समय रहते भर सकेगी। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप रखना जरूरी है। पहले और आखिरी चार्ट के बीच केवल ऑनलाइन टिकट ही बुक होंगे। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को भी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना होगा एवं मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ट्रेन खुलने से 90 मिनट पहले स्टेशन पंहुचना जरूरी है।