बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही। प्रतिदिन बिहार में 200 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। सहरसा समेत पूरे कोशी इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। सहरसा में रविवार को 8 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि जिलाधिकारी ने कि हैं। सहरसा में कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मिले चुके हैं। सहरसा में शनिवार को 9 पॉजिटिव केस जो थे ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। जिले में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 21 है। जो नए 8 मरीज मिले है इनमें से ज्यादतर मजदूर है जो हरियाणा और महाराष्ट्र से आए थे। इन्हें पहले से ही क्वारांटिन सेंटर भेज दिया गया था। जांच के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पड़ोसी जिले सुपौल में 44 और मधेपुरा में 41 कोरोना पॉजिटिव है। सहरसा में अब तक 1223 सैंपल भेजा गया था जिसमें 1101 नेगेटिव आया है तो वहीं 78 रिपोर्ट पेंडिंग है।