सहरसा में तेजी से कोरोना अपने पांव पसार रहा है। सहरसा के शहरी क्षेत्रों में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है जिससे आने वाले समय मे स्थिति और भी विकराल हो सकती है। तेजी से बढ़ते आकड़ो के बीच सड़को पर बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के देखें जा सकते है। सहरसा में पिछले दो दिनों में 33 कोरनो पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि की गई है। शुक्रवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मिले तो वही शनिवार को 14 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। सहरसा में एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर आ रही है इसके साथ ही एक दर्जन से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव होने की खबर है। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर्पूरी छात्रावास, सदर अस्पताल एवं स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। सहरसा में प्रतिदिन 220 एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे।
सहरसा के शहरी क्षेत्रों में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। सहरसा पॉलिटेक्निक के आस पास के इलाकों में कोरोना मरीज मिले है। इसके अलावा शहर के मुख्य बाजार में एक हलवाई के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। सब्जी मंडी में कुछ सब्जी विक्रेता कोरोना संक्रमित पाये गए थे जिसके बाद अगले आदेश तक शहर के सब्जी मंडियों को बंद करने का आदेश दिया गया है। सहरसा के कई कारोबारी भी कोरोना के चपेट में आ चुके है।