बिहार में कोरोना ने तबाही मचाई हैं। लॉक डाउन में छूट के बाबजूद भी कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को 141 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई जिससे राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4972 हो गया है। रविवार को नए कोरोना मामलों में किशनगंज में 8, पूर्णिया में 4, बक्सर में 4, मुजफ्फरपुर में 32, समस्तीपुर में 15, मुंगेर में 15, सुपौल में 17,सहरसा में 7, गया में 5, भागलपुर में 4 ,रोहतास में 4 पटना और वैशाली में 2, सारण और नालंदा में 3 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। सभी जांच के सैंपल क्वारंटाइन सेंटर से लिये गए थे। पॉजिटिव आने के बाद सभी का इलाज किया जा रहा है। बिहार में बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों से लोगों के आने के बाद राज्य में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता गया।