बिहार के मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बिहार के कई इलाकों में दक्षिण पूर्वी मॉनसून के छाने से अच्छी बारिश हो रही है। पिछले दो दिनों में बिहार में अच्छी बारिश के होने से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। उत्तर बिहार के कई इलाकों में नदिया उफान पर है। सोमवार को कई इलाको में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस साल बिहार समेत कई राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। अभी तक हुई बारिश में कई जिलों में भू जल में वृद्धि हुई है। बारिश के साथ ही कोशी, गंडक और कई नदियां उफान पर है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
22 जून यानि सोमवार को मोतिहारी, सिवान, सारण, बेतिया, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा व सहरसा के लिए जारी किया हाई अलर्ट। इन 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इससे पहले शनिवार को भी अच्छी बारिश हुई थी। मोतिहारी और गोपालगंज में वज्रपात से नुकसान भी हुआ था।