बिहार में अनलॉक 1 में भी कोरोना के मामलों में कमी नही आ रही। बिहार में कोरोना के आंकड़े लगातर बढ़ते जा रहे है। बिहार में मंगलवार को 117 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। बिहार में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 5364 हो गया है। बिहार के इन जिलों में नए कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है।
भागलपुर 20, नवादा 13, मधेपुरा 15,कैमूर 11, नालंदा 9, सारण 5, दरभंगा 5,सहरसा 8, बेगूसराय 8, सुपौल 4, वैशाली 2, बक्सर 4, जहानाबाद 4, औरंगाबाद 3, मुंगेर 3
शेखपुरा 2, समस्तीपुर 1, लखीसराय 1 मरीज
कटिहार 1, खगड़िया 1, पटना 1 मरीज मिले